देहरादून : उत्तराखंड सहित देश भर में कोरोना का कहर जारी है। देहरादून में कोरोना बेकाबू हो चला है और आए दिन 6 सौ, 7 सौ,8 सौ यहां तक कि 9 सौ से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। साथ ही मौतों का आंकड़ा भी बढ़ गया है। हालांकि मृतकों को कई अन्य गंभीर बिमारियां भी थी। वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने प्राइवेट पैथोलॉजी लेबों और प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना की जांच और इलाज का फैसला किया। वहीं देहरादून से बड़ी खबर है। दून की छह प्राइवेट पैथोलॉजी लैबों में कोविड जांच पर रोक लगा दी गई है। बता दें कि बीते दिनों ही स्वास्थ्य विभाग ने इन्हें जांच की अनुमति दी थी। सीएमओ ने मंगलवार शाम को आदेश जारी किए। जिसमें आदेश नहीं मानने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
सीएमओ डॉ. अनूप डिमरी ने मंगलवार शाम को निजी लैबों को दी गई अनुमति रद्द करने के आदेश जारी किए। उन्होंने कहा कि डा. संजना नौटियाल पैथोलॉजी लैब, सिकुंड डायग्नोसिस सेंटर, गोयल पैथोलॉजी लैब, आन्नी डायग्नोसिस सेंटर, वेलमेड अस्पताल, कनिष्क डाइग्नोसिस सेंटर को दी गई अनुमति तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी गई है। डॉ. डिमरी के मुताबिक यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है और अगर कोई भी आदेश का पालन नहीं करता है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसकी वजह तकनीकी कारण माना जा रहा है।