कालसी-चकराता मोटर मार्ग भारी बारिश के कारण बंद
वहीं बड़ी खबर देहरादून जिले से हैं जहां कालसी-चकराता मोटर मार्ग भारी बारिश के कारण जजरेड और ककाडी खंड के पास मलबा आने से बीती रात करीब 1 बजे बंद हो गया। मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मलबा हटाने का काम जारी है। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार के लिए भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके बाद शासन ने जिलाधिकारियों के साथ ही आपदा प्रबंधन से जुड़े विभागों को हाई अलर्ट पर रखा है।
चार धाम मार्गों की स्थिति निम्नवत है:
NH-58 टिहरी में तोता घाटी के पास छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है तथा चमोली में क्षेत्रपाल पर अवरुद्ध है। केदारनाथ राजमार्ग रुद्रप्रयाग में बांसवाड़ा पर बंद है।
टिहरी में चंबा-ऋषिकेश मार्ग नागनी पर अवरुद्ध है। चमोली में हापला-पोखरी मार्ग तथा मंडल-चोपता मार्ग अवरुद्ध है।
पिथौरागढ़ में मदकोर्ट-मुंसारी मार्ग, जौलजीबी-मदकोर्ट मार्ग, तवाघाट-पांग्ला मार्ग, तवाघाट-सोबला मार्ग, थल-मुनस्यारी मार्ग, पिथौरागढ़-धारचूला मार्ग, पिथौरागढ़-घाट मार्ग अवरुद्ध है।
घाट-पिथौरागढ़ मार्ग दिल्ली लैंड पर मलबा आने से अवरुद्ध हो गया है। मसूरी-केंपटी फॉल-यमुना पुल मार्ग अवरुद्ध है।
यमुनोत्री हाईवे भी राणा चट्टी के पास बोल्डर और मलबा आने से बंद है। बारिश के कारण हाईवे पर बार-बार मलबा और बोल्डर आ रहे हैं।
मसूरी देहरादून मार्ग पर कोलू खेत में पानी वाले बैंक के पास भूस्खलन से मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है