Big News : देहरादून FRI से बड़ी ख़बर, प्रशिक्षु IFS अधिकारी में कोरोना की पुष्टि, मचा हड़कंप - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून FRI से बड़ी ख़बर, प्रशिक्षु IFS अधिकारी में कोरोना की पुष्टि, मचा हड़कंप

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
Badrinath

Badrinathदेहरादून : देहरादून के एफ़आरआई से बड़ी ख़बर सामने आई है। जी हां एफआरआई में एक बार फिर से प्रशिक्षु आईएफ़एस अधिकारी में कोरोना पॉज़िटिव पाया गया है जिससे हड़कंप मच गया है। जिसके बाद एक  बार फिर एफआरआई को सील कर दिया गया है। आपको बता दें कि 15 जुलाई से केंद्र की गाइडलाइन के बाद IGNFA यूनिवर्सिटी खोली गई थी। वहीं 54 प्रशिक्षु IFS अधिकारियों के सैम्पल लिए गए थे और फिलहाल 44 रिपोर्ट आई थी जिसमे से 43 कि रिपोर्ट निगेटिव और 01 अधिकारी की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आई है जिससे एक बार फिर से एफआरआई में हड़कंप मच गया है। अकादमी ने प्रशिक्षु अधिकारी को आईसोलेट किया है औऱ ज़िला प्रशासन को रिपोर्ट भेजी गई है।

प्रदेश में पहला कोरोना का मामला एफआरआई से सामने आया था

आपको बता दें कि प्रदेश में सबसे पहला कोरोना का मामला भी एफआरआई से सामने आया था। IGNFA में ही प्रशिक्षु IFS अधिकारी कोरोना पॉजिटिव निकला था जो कि कई देशों की यात्रा करके लौटा था। कोरोना पॉजिटिव प्रशिक्षु के साथ कई अन्य अधिकारी भी विदेश की यात्रा कर लौटे थे।

एफआरआई द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि देश में अनलॉक 2.0 की प्रक्रिया के दौरान गृह मंत्रालय/कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थानों के लिए जारी दिशा-निर्देशों के बाद इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी 15 जुलाई को खोला गया। देश के विभिन्‍न राज्‍यों से अपना प्रशिक्षण पूर्ण करने के लिए लौटे 2019 बैच के भारतीय वन सेवा के अधिकारी प्रशिक्षुओं को उत्‍तराखंड राज्‍य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा पत्र सं. 385/USDMA/792 (2020) dated 02 जुलाई द्वारा जारी एसओपी के अंतर्गत किए गए राज्‍यों के वर्गीकरण के अनुसार, अकादमी के एक्‍जीक्‍यूटिव हॉस्‍टल और ओल्‍ड हॉस्‍टल फेसिलिटी में क्‍वारंटाइन किया गया है तथा जिला प्राधिकरण के परामर्श से सरकार द्वारा निर्धारित समस्‍त प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए इन परिवीक्षार्थियों को न्‍यू फॉरेस्‍ट हॉस्‍पीटल, एफआरआई से चिकित्‍सा सहायता उपलब्‍ध कराई जा रही है।

हाल ही में जिले के डिप्‍टी चीफ मेडिकल ऑफिसर द्वारा भी इस क्‍वारंटाइन फेसिलिटी का निरीक्षण किया गया है। अकादमी द्वारा एहतियादी कदम उठाते हुए बाहर से आने वाले इन सभी अधिकारियों के 100% कोविड-19 जांच का निर्णय लिया गया। जिसके अनुसार अन्‍य राज्‍यों से आए और 22 जुलाई को क्‍वारंटाइन फेसिलिटी में उपस्थित सभी 54 प्रशिक्षु अधिकारियों के सैम्‍पल जिला प्राधिकरण द्वारा लिए गए थे। अब तक 44 प्रशिक्षुओं की कोरोना रिपोर्ट आई है जिसमे 43 की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव और 1 की पोजिटिव आई है। वहीं इसके बाद प्रशासन द्वारा पॉजिटिव प्रशिक्षु को आईसोलेट किया गया है. साथ ही उसके सम्पर्क में आई अन्य को पहले ही आइसोलेशन में रखा गया है।

Share This Article