देहरादून : डोईवाला कोतवाली के अंतर्गत नागल ज्वालापुर (दुधली) से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जिसमें एक पिता ने अपने ही बच्चों के खून का प्यासा बन गया. इस घटना से डोईवाला, देहरादून समेत पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है. औऱ इतना ही नहीं दरिंदे पिता ने अपनी पत्नी औऱ बेटी पर भी जानलेवा हमला किया औऱ साथ ही खुद भी आत्महत्या की कोशिश की.
डोईवाला कोतवाली के अंतर्गत नागल ज्वालापूर,दुधली का मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना डोईवाला कोतवाली के अंतर्गत नागल ज्वालापूर (दुधली) की है। जहां दिहाड़ी मजदूरी करने वाले राम सिंह नाम के व्यक्ति ने बीते दिन अपने दो बच्चों के खून का प्यासा बन गया. एक पिता ने अपने ही बच्चों (मुस्कान और विनय) को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं इसके अलावा दरिंदे पिता ने अपनी अन्य एक बेटी और पत्नी भी जानलेवा हमला किया औऱ इसके बाद खुद आत्महत्या की कोशिश की लेकिन आसपास के लोगों ने उसे आत्महत्या करने से रोक लिया।
पड़ोसियों ने आरोपी उसकी घायल बच्ची और पत्नी को हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना से गांव में हड़कंप मचा हुआ है।
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी राम सिंह के मासूम दो मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है जिसमें एक लड़का और लड़की शामिल है. बच्ची, पत्नी टीना और राम सिंह की हालत गंभीर है। तीनों अस्पताल में भर्ती हैं। आरोपी ने ये कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन जांच जारी है. आरोपी के घर वाले भी अभी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है लेकिन जानकारी जुटाई जा रही है.