Dehradun

देहरादून से बड़ी खबर, यहां ईवीएम मशीन खराब, लोगों को करना पड़ रहा इंतजार

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

देहरादून : उत्तराखंड में सुबह 8 बजे से मतदान शुरु हो गया है जो की शाम 6 बजे तक होगा। लोकतंत्र के पर्व पर लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आपको बता दें कि बूढे बुजुर्ग से लेकर युवाओं और महिलाओं में मतदान को लेकर जोश देखने को मिल रहा है।

बात करें देहरादून की तो देहरादून के 14 लाख 87 हजार 775 मतदान करेंगे और 117 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। आज यानी सोमवार को ये मतदाता ईवीएम का बटन दबाकर जिले के दस विधानसभा क्षेत्रों में 117 प्रत्याशियों का भविष्य तय करेंगे। मतदान के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय की मशीनरी भी जोश में दिख रही है। 2151 पोलिंग पार्टियों ने पोलिंग बूथों में मोर्चा संभाल लिया है.

वहीं इस वक्त की बड़ी खबर देहरादून के हाथीबड़ कला से है जहां केंद्रीय विद्यालय हाथीबड़कला मतदान केंद्र पर बूथ नंबर 2 में ईवीएम मशीन खराब हो गई है। लोगों को मतदान के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। लोग मशीन ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं।

Back to top button