Big NewsChamolihighlight

चमोली से बड़ी खबर : बादल फटने से मची तबाही, जेई की मौत, 3 घायल

Breaking uttarakhand news

चमोली : उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश कहर बरपा रही है। कहीं सड़कें टूट गई है तो कहीं बादल फटने से तबाही मच गई है। वहीं कहीं बोल्डर गाड़ी पर गिरने से कइयों की मौत हो गई तो भूस्खलन से ऑल वेदर रोड़ में लगे कई मजदूरों की मौत हो गई। वहीं इस वक्त की बड़ी खबर चमोली से है जहां चमोली तहसील पोखरी क्षेत्र अंतर्गत राजस्व क्षेत्र के ताली अंसारी गांव में सुबह करीब 3 बजे बादल फटने से तबाही का मंजर पैदा हो गया। यहां बादल फटने से मकान और सड़कों पर मलबा आ गया जिसकी चपेट में रोड बना रही कंपनी के जेई और ड्राइवर और मजदूर आ गए। जानकारी मिली है कि सभी सो रहे थे कि तभी मकान के ऊपर मलबा आ गया जिसमे जेई की मौके पर ही मौत हो गई। इसी के साथ अन्य 3 ड्राइवर/मजदूर घायल हो गए। मौके पर हड़कंप मच गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर 108 भी पहुंची जिससे घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी ले जाया गया जहां घायलों को इलाज किया जा रहा है। जानकारी मिली है कि इसमे दो को मामूली चोटें आई  है।

मृतक की पहचान मयंक सेमवाल पुत्र श्री सतीश चंद्र, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम बेनोली पोस्ट तिलवाड़ा जनपद रुद्रप्रयाग पेशा-जेई के रुप में हुई तो वहीं घायलों की पहचान जयपाल सिंह पुत्र श्री जोगी राम, निवासी ग्राम व पोस्ट ऑफिस टिंबी थाना सिलाई जनपद सिरमौर हिमाचल प्रदेश, उम्र 31 वर्ष, पेशा- मजदूर अनिल सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी ग्राम नौली पोस्ट ऑफिस कलसिर पोखरी, उम्र 25 वर्ष, पेशा- जेसीबी ड्राइवर। रमेश पुत्र चंचल निवासी निवासी बांसगढ़ी जिला वर्धा नेपाल, उम्र 24 वर्ष, पेशा-हेल्पर के रुप में हुई।

Back to top button