National

भाजपा से बड़ी खबर : बिहार चुनाव में स्टार प्रचारक शाहनवाज हुसैन कोरोना पॉजिटिव

bjp

कोरोना ने अब तक आम से लेकर खास लोगों को अपनी चपेट में लिया। कइयों की मौत हुई। लापरवाही के कारण कोरोना का शिकार हुए कई लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं कोरोना से कोई न बच सका। चाहे वो नेता हो या अभिनेता। बच्चा हो या बूढ़ा या जवान. हर किसी को कोरोना ने अपना शिकार बनाया। वहीं बड़ी खबर भाजपा से है जहां नेता शाहनवाज हुसैन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शाहनवाज हुसैन ने ट्वीट करते हुए खुद इसकी जानकारी दी।

बिहार चुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारक शाहनवाज हुसैन ने कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद ट्वीट कर लिखा कि मैं कुछ ऐसे लोगों के संपर्क में आया था, जो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। आज मैंने अपना टेस्ट करवाया, जो पॉजिटिव आया। पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए लोगों से मैं निवेदन करता हूं किं वो सरकारी गाइडलाइंस के अनुसार अपना कोविड टेस्ट करवाएं।

Back to top button