
मुंबई: ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की कार्रवाई लगातार जारी है। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद शुरू हुई जांच में कई बड़े चेहरे ड्रग्स मामले में सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं। इस मामले में एनसीबी ने अर्जुन रामपाल के दोस्त पॉल बरटेल को गिरफ्तार कर लिया है।
Mumbai: Narcotics Control Bureau arrests Paul Bartel, a friend of actor Arjun Rampal, in a drug-related case
— ANI (@ANI) November 13, 2020
अर्जुन रामपाल को भी 13 नवंबर के लिए समन किया है। बॉलीवुड में कथित नशीली दवाओं के उपयोग की जांच कर रही एनसीबी ने बुधवार को लगभग छह घंटे तक अभिनेता की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स से सवाल पूछे।
गुरुवार को गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स से दक्षिण मुंबई के बॉलार्ड एस्टेट में एनसीबी के अंचल कार्यालय में उनसे पूछताछ की गई। वहीं अर्जुन रामपाल को शुक्रवार को तलब किया गया है। अभिनेता के आवास पर सोमवार को छापा मारने के बाद एनसीबी ने अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला डेमेट्रियड्स को बुलाया था।