Big NewsDehradun

बड़ी खबर : पूर्व सीएम हरीश रावत की सचिवालय में प्रवेश को लेकर बड़ी चेतावनी

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक बार फिर से त्रिवेंद्र सरकार पर हमला किया है। इस बार मुद्दा सचिवालय में प्रवेश को लेकर और आम जनता के प्रवेश को लेकर उठाया गया है। हरीश रावत ने सचिवालय में प्रवेश पर बैन को लेकर सरकार को बड़ी चेतावनी दी है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक बार फिर से सोशल मीडिया के जरिए त्रिवेंद्र सरकार को चेतावनी दी है।

हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मेरे उपवासों की लिस्ट भी बहुत लंबी होती जा रही है। मैंने, राज्य के माननीय मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी व मुख्य सचिव ओम प्रकाश जी से अनुरोध किया था कि जब कोरोना काल के दिनों में आपने सब चीज खोल दिया है, तो फिर ये सचिवालय में क्या ऐसा खतरा है कि आप सचिवालय में प्रवेश निषिद्ध बना रखा है। आम आदमी अपने काम के लिए आता है, आपने प्रवेश निषिद्ध कर दिया है। यदि आप इस हफ्ते के आंखिर-आंखिर तक सचिवालय में प्रवेश पर प्रतिबंध नहीं हटाएंगे तो मुझे इसके खिलाफ भी उपवास पर बैठना पड़ेगा।

Back to top button