Big NewsDehradun

उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खबर, हो गई विज्ञप्ति जारी, देखिए पूरी जानकारी

देहरादून : devbhoomi news

उत्तराखंड़ पुलिस विभाग में भर्ती का इंतजार कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। बता दें कि उत्तराखंड पुलिस विभाग में 272 पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। 10 जनवरी यानी की आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो गई है। अंतिम तिथी 23 फरवरी है। बता दें कि बीते दिनों ही इसकी जानकारी आयोग द्वारा दी गई थी और आज इसकी विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी द्वारा जारी विज्ञापन आदेश के अनुसार पुलिस दूरसंचार विभाग में समूह ‘ग’ के अन्तर्गत मुख्य आरक्षी (पुलिस दूरसंचार) के 272 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु आनलाइन आवेदन पत्र मांगे है। और  आनलाइन विज्ञप्ति की तिथि 10 जनवरी 2022 से 23 फरवरी 2022 तक आवेदन किया जा सकता है।

पढ़े विज्ञप्ति :-

devbhoomi news devbhoomi news devbhoomi news devbhoomi news devbhoomi news devbhoomi news devbhoomi news devbhoomi news devbhoomi news devbhoomi news devbhoomi news devbhoomi news devbhoomi news devbhoomi news

Back to top button