
देहरादून : रक्षा बंधन के त्यौहार के मद्देनज़र सीएम के आदेश के बाद पिछले शनिवार-रविवार को शहर पूर्ण रूप से छूट दी गई थी लेकिन इस बार कोरोना के बढ़ते मामले और कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मद्देनज़र जनपद अंतर्गत स्थानीय बाजारों में साप्ताहिक बंदी निर्धारित करने के लिए पूर्व किये गये आदेशों में स्थानीय व्यापारियों और निवासियों के अनुरोध पर साप्ताहिक बंदी का फैसला किया गया है। जी हां आपको बता दें कि फैसला लिया गया है कि देहरादून में रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी और शनिवार को किसी भी तरह कोई लॉकडाउन नहीं रहेगा।आपको जानकारी के लिए बता दें कि डोईवाला क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को और सहसपुर व सेलाकुई में बुधवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी।
बता दें कि सरकार द्वारा रक्षाबंधन को देखते हुए बीते रविवार और शनिवार बाजारों को खोलने की अनुमति दी गई थी जिसके बाद कोरोना के मामले में खासा इजाफा हुआ और आज व्यापारियों की सहमति से शासन प्रशासन द्वारा ये फैसला लिया गया है। लेकिन लगातार प्रदेश में बढ़ रहे मामलों को देखते हुए बंदी जरुरी है। क्योंकि अधिकतर जिन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है वो किसी के सम्पर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। ऐसे में इस चेन को रोकने के लिए लॉकडाउन और साप्ताहिक बंदी जरुरी है। अब तो व्यापारी भी सामने आकर सरकार से लॉकडाउन और साप्ताहिक बंदी की मांग कर रहे हैं और बंदी पर सहमति दे रहे हैं।