डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने देशभर की घरेaलू उड़ानों का प्रोविजनल शेड्यूल जारी किया है। उसमें देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली और पंतनगर को भी शामिल किया गया है। इन दोनों ही एयरपोर्ट से उड़ानें 25 मई से शुरू हो सकती हैं।
डीजीसीए की ओर जारी शेड्यूल के मुताबिक अलायंस एयर की दिल्ली और पंतनगर की फ्लाइट 25 मई से 30 जून के बीच रोजाना चलाने की योजना है। साथ ही इंडिगो की दून से दिल्ली की फ्लाइट भी रोजाना चल सकती है। वस्पाइस जेट की देहरादून से दिल्ली की उड़ान भी 25 मई से ही शुरू हो सकती है।