Big NewsDehradun

बड़ी खबर: जौलीग्रांट और पंतनगर से इस दिन शुरू हो सकती हैं उड़ानें

Breaking uttarakhand newsदेहरादून: लाॅकडाउन के दौरान सभी तरह की हवाई सेवाएं बंद कर दी गई थी। घरेलू उड़ानों को भी बंद कर दिया गया था। लेकिन, लाॅकडाउन के चैथे चरण में मिली छूट के बाद सरकार ने सीमित संख्या में घरेलू उड़ानें शुरू करने का निर्णय लिया है। उत्तराखंड के देहरादून जौली ग्रांट और पंतनगर एयरपोर्ट से भी जल्द हवाई सेवाएं शुरू हो सकती हैं, जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी।

डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने देशभर की घरेaलू उड़ानों का प्रोविजनल शेड्यूल जारी किया है। उसमें देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली और पंतनगर को भी शामिल किया गया है। इन दोनों ही एयरपोर्ट से उड़ानें 25 मई से शुरू हो सकती हैं।

डीजीसीए की ओर जारी शेड्यूल के मुताबिक अलायंस एयर की दिल्ली और पंतनगर की फ्लाइट 25 मई से 30 जून के बीच रोजाना चलाने की योजना है। साथ ही इंडिगो की दून से दिल्ली की फ्लाइट भी रोजाना चल सकती है। वस्पाइस जेट की देहरादून से दिल्ली की उड़ान भी 25 मई से ही शुरू हो सकती है।

Back to top button