Big NewsNational

बड़ी खबर : आपसी रंजिश में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या

breaking uttrakhand newsप्रयागराज : जिले में हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। रविवार को युसुफपुर सेवयत गांव में पति, पत्नी और दो बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। शुरूआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि आपसी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया है।

घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के मुताबिक गांव के निवासी विजयशंकर तिवारी समेत परिवार के पांच लोगों की हत्या की गई है। घर का मुख्य दरवाजा वारदात के बाद भी बंद ही था, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्यारों ने पिछे के रास्ते का इस्तेमाल किया होगा। इसके अलावा घर में मौजूद हमला करने योग्य भारी चीजों के माध्यम से भी हत्या के तमाम सबूत जुटाए जा रहे हैं।

Back to top button