राजस्थान: राज्य का कोटा नवजात बच्चों की मौतों के लिए अक्सर चर्चाओं और विवादों में रहता है। कोटा संभाग का सबसे बड़ा मातृ-शिशु जेके लोन अस्पताल सवालों के घेरे में है। अस्पताल में पांच नवजात बच्चों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है। इस अस्पताल में पहले भी बच्चों की मौतें होती रही हैं। हर बाद हल्ला तो होता है, लेकिन अब तक कुछ हल नहीं निकल पाया है।
जानकारी के अनुसार मामला बुधवार का है। अस्पताल में पांच नवजात बच्चों की मौत हो गई। उसके बाद से बच्चों के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में इलाज में लापरवाही की गई है। अस्पताल में दो नवजातों के परिजन उनके शव को लेकर बैठे हुए हैं। उनकी कोई सुनने वाला नहीं है।
परिजनों का आरोप है कि रात में काम करने वाले स्टाफ सो जाते हैं। जब बच्चे की तबीयत बिगड़ी तो वे उनके पास गए, लेकिन उन लोगों ने इलाज करनके बजाय यह कहका भगा दिया कि सुबह जब डाॅक्टर साहब हाएंगे, तब दिखा लेना। कई बार तो ऐसा होता था कि डॉक्टर उन्हें डांटकर भगा देते हैं।