हल्द्वानी : पुलिस और प्रशासन का इकबाल खत्म होता नजर आ रहा है। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीर इस बात की तस्दीक कर रही है कि 10 जनवरी की रात को डीएम कैंप के सामने चर्च कंपाउंड परिसर में फायरिंग की गई, जिसकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यही नहीं फायरिंग करते हुए युवक भी साफ सीसीटीवी कैमरे में देखा जा सकता है, लिहाजा यह घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है।
पुलिस को इस बारे में जानकारी तक नहीं है। एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव से जब मीडिया ने इस बारे में बयान लेना चाहा तो उनके द्वारा भी यह घटना प्रकाश में होना नहीं पाया गया। हालांकि वीडियो देखने के बाद एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने मीडिया से कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी और यदि यह घटना सही साबित होती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि डीएम कैंप के पास इस तरह खुलेआम गोली चलाने की घटना के वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवाल उठ रहे हैं।