Big NewsNational

बड़ी खबर : फिल्म अभिनेता अर्जुन कपूर Corona पॉज़िटिव, सोशल मीडिया पर खुद दी जानकारी

Arjun kapoor

मुंबई: कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद ही इसकी जानकारी दी है. इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा मेरा कर्तव्य है कि मैं आप सभी को बताऊं कि मैं कोरोना पाॅजिटिव हो गया हूं. मैं पूरी तरह से ठीक हूं. मेरे अंदर इसके कोई लक्षण नहीं है. मैंने खुद को आइसोलेशन पर रखा है और घर में क्वारंटीन हूं. इसके लिए मैंने डॉक्टर और बीएमसी से सलाह ली है.

अर्जुन कपूर ने आगे लिखा कि आप सभी के सपोर्ट के लिए एडवांस में धन्यवाद और मैं आने वाले दिनों में अपने स्वास्थ्य के बारे में आपको अपडेट करता रहूंगा. मुझे विश्वास है कि पूरी मानवता मिलकर इस वायरस को मिटा देगी. बहुत सारा प्यार. अर्जुन कपूर की इस पोस्ट पर आयश श्रॉफ ने कमेंट किया बहुत जल्दी ठीक हो जाओगे बच्चे. वहीं, साकिब सलीम ने भी उनके लिए प्रार्थना करने की बात कही.

एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने भी उनके जल्दी ठीक होने की कामना की और उनके पोस्ट पर कमेंट किया. वहीं. उनकी बहन जान्हवी कपूर ने भी कमेंट कर उनकी सलामती की दुआ मांगी है. इसके अलावा उनके फैंस भी अर्जुन कपूर के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. महाराष्ट्र में पिछले महीने ही शूटिंग करने की अनुमति मिल चुकी है. इसके बाद कई स्टार्स अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर चुके हैं. अर्जुन  कपूर भी अपनी अगली फिल्म की शूटिंग पर जा रहे थे. कुछ दिन पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से तस्वीर भी शेयर की थी. इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम, अदिति राव हैदरी और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में है. अर्जुन की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है.

Back to top button