Big NewsNational

बड़ी खबर : देश में कोरोना के नए रूप का खौफ, अब तक इतने मामले

aiims rishikesh

 

नई दिल्ली: कोरोना के नए रूप ने पूरी दुनिया को डरा दिया है। भारत में भी इसको लेकर सतर्कता बरती जा रही है। ब्रिटेन से दिल्ली आए छह लोग संक्रमित पाए गए हैं। ऐसे में देश में ब्रिटेन से आए लोगों में अब तक कुल 26 संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि, अभी यह कहना मुश्किल है कि ये सभी कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित हुए हैं।

ब्रिटेन से लौटे यात्रियों के कोविड संक्रमित होने की पुष्टि अब तक कर्नाटक, चेन्नई, दिल्ली, अमृतसर और कोलकाता में हुई है। इसे देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट मॉनिटरिंग ग्रुप ने तत्काल एक बैठक बुलाई और ब्रिटेन में कोविड-19 के हालात का भारत में प्रभाव का जायजा लिया। भारत ने ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों पर 31 दिसंबर तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।

सरकार ने देश में बढ़ते कोरोना मामले और ब्रिटेन में वायरस के नए वर्जन आने के बाद बनते हालात को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क बनाने का फैसला किया है। ब्रिटेन समेत अन्य देशों से भारत आ रहे यात्रियों को एयरपोर्ट पर कोविड टेस्ट आरटी-पीसीआर कराना अनिवार्य होगा।

Back to top button