Big NewsNational

बड़ी खबर : पुलवामा में सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच मुठभेड़ जारी, 2 आतंकी ढेर

55 RR

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के टिकेन इलाके में सुरक्षाबलों के साथ आंतकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। एएनआई के ट्वीट के अनुसार मुठभेड़ में अब तक सुरक्षाबलों ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया है.वहीं मुठभेड़ में हुई फायरिंग में एक स्थानीय शख्स के भी घायल होने की खबर है।

मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को पुलवामा के टिकेन गांव में कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद सेना की 55 आरआर, सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस की एसओजी ने सर्च ऑपरेशन चलाया था. आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. फिलहाल दोनों तरफ से फायरिंग जारी है. अभी तक कैजुअल्टी की खबर नहीं है।

Back to top button