Big NewsDehradun

बड़ी खबर : पूरी तरह बंद रहेगा देहरादून, शॉपिंग मॉल पर भी लागू होगी साप्ताहिक बंदी

aiims rishikesh

 

देहरादून: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरोना की चेन को ब्रेक करने के लिए अब राजधानी देहरादून में संडे को कंप्लीट साप्ताहिक बंदी रहेगी। जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने नगर मजिस्ट्रेट सहित सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्रों निर्धारित साप्ताहिक बन्दी का कड़ाई से पालन करवाने और आदेशों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए हैं। साप्ताहिक बंदी के दिन नगर निगम देहरादून, ऋषिकेश सहित समस्त नगर पालिका परिषदों को व्यापक सफाई अभियान के साथ ही सैनिटाईजेशन कराने के निर्देश दिए हैं।

त्योहारी सीजन को देखते हुए पिछले कुछ समय साप्ताहिक बंदी के दौरान भी बाजार खोलने की छूट दी गई थी। त्योहारी सीजन खत्म होने के साथ ही अब कोरोना के मामले भी तेजी से समाने आ रहे हैं। इसको देखते हुए प्रशासन ने फिर से सख्ती शुरू कर दी है। साप्ताहिक बंदी के दिन बाजार पूरी तरह बंद रखने को कहा गया है। इस दौरान आवश्यक सेवाएं खुली रहेंगी।

अब तक साप्ताहिक बंदी से बड़े शॉपिंग मॉल, डिपार्टमेंटल स्टोर को खुला रखने की छूट थी, लेकिन अब उनको भी बंद रखा जाएगा। देहरादून में रविवार की साप्ताहिक बंदी के अलावा जिले के डोईवाला, प्रेमनगर, विकासनगर, सहसपुर, ऋषिकेश में साप्ताहिक बंदी को कड़ाई से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।

Back to top button