Big NewsDehradunhighlight

बड़ी खबर : हत्या से फिर थर्राया देहरादून, मौके पर पुलिस, इनको ही बनाया जा रहा निशाना

Breaking uttarakhand news

देहरादून : राजधानी दून में एक बार फिर से हत्या से हड़कंप मच गया। एक बार हत्या से देहरादून समेत पुलिस थर्रा उठी। जी हां ताजा मामला देहरादून के कोतवाली थाना इलाके के कांवली मार्ग का है जहां 72 वर्षीय बुजर्ग की हत्या की घर में घुसकर हत्या कर दी गई है। इससे देहरादून समेत पुलिस में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान मंगू राम उर्फ ब्रज भूषण के रुप में हुई है जो कि घर मे अकेले रहते थे। हत्या की सूचना पर एसपी सिटी श्वेता चौबे, शहर कोतवाल शिशुपाल नेगी फोर्स समेत मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस ने देखा कि मृतक बुजुर्ग के हाथ बंधे हुए थे। मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुला लिया गया है। कांवली रोड मुख्य मार्ग पर ये घटना हुई है। कांवली मार्ग पर ही बुजर्ग का घर बना हुआ है। फिलहाल जांच जारी है।

अक्सर देखा गया है कि बदमाश लूट को अंजाम देने के लिए अधिकतर ऐसे लोगों को निशाना बना रहे हैं जो की बुजुर्ग हैं और घर में अकेले रहते हैं. जैसे कि इससे पहले डोईवाला में भी अकेली महिला की हत्या की गई थी हालांकि वो हत्या का एंगल अलग था। वो मामला प्रेम प्रसंग और शारिरिक संबंध को लेकर था लेकिन लोग ऐसे ही लोगों का फायदा उठाते हैं जो अकेले हैं औऱ अकेले रहते हैं. बदमाश कई दिनों रेकी करते हैं और जब पूरी जानकारी मिल जाती है तब घटना को अंजाम देते हैं औऱ देहरादून में तो ये अक्सर होता आ रहा है।

Back to top button