उधमसिंह नगर- बदमाशों के हौसले इतने बुलन्द हो गए हैं कि बदमाश दिन दहाड़े हत्या करनी नहीं चूक रहे हैं। ताज़ा मामला ऊधम सिंह नगर जिले के किच्छा कोतवाली का है, जहाँ मोटरसाइकिल से आये बदमाशों ने प्रोपर्टी डीलर की गोली मार कर हत्या कर दी।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह लगभग 10 बजे मृतक समीर अहमद घर से निकल कर अदित्तीय चौक के पास पहुंचे ही थे कि तभी मोटरसाइकिल से आये बदमाशों ने पीछे से गले मे तमंचा रख फायर झोक दिया। गोली लगने से समीर नीचे गिर गया, जिसके बाद बदमाशों ने तीन फायर ओर झोंके जो कि मृतक के सर और छाती में लगी। घटना को अंजाम देकर बदमाश मोटर साइकिल पर सवार होकर रुद्रपुर रोड की ओर निकल गए। आनन फानन में पास के दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुचाया, जहां पर उसकी मृत्यु हो गयी।
मौके पर पहुंचे एसएसपी सहित कई अधिकारी
सूचना पर एस.एस.पी., ए.एस.पी., एस. पी.क्राइम मौके पर पहुंच गए। जिले के कई अन्य थानों से भी फोर्स को किच्छा कोतवाली बुला लिया गया। जिले के कप्तान ने भी मौके पर पहुच मौका मुआयना कर आसपास के लोगो से पूछताछ शुरू कर दी। वही मौत की खबर के बाद कोतवाली में लोगो का जमावड़ा लग गया है।