Bageshwar news: उत्तराखंड बागेश्वर सीट पर उपचुनाव को लेकर काफी समय से चर्चाएं चल रही थी। कांग्रेस और बीजेपी दोनों इसके लिए तैयारियों में जुटी हुई है। इसी बीच बागेश्वर सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है।
बागेश्वर सीट पर उपचुनाव की तारीख का हुआ ऐलान
उत्तराखंड बागेश्वर सीट पर उपचुनाव को लेकर काफी समय से कांग्रेस और बीजेपी दोनों को तारीखों के ऐलान का इंतजार था। जो कि आज खत्म हो गया है। चुनाव आयोग ने बागेश्वर सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। बागेश्वर सीट पर उपचुनाव के लिए पांच सितंबर को मतदान होगा।
8 सितंबर को आएगा उपचुनाव का नतीजा
बता दें कि cabinet minister chandan ram das के निधन के बाद सीट खाली हुई थी। जिसके बाद से इस पर उपचुनावों को लेकर चर्चाएं चल रही थी।
बता दें कि पांच सितंबर को मतदान के बाद आठ सिंतबंर को उपचुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। प्रत्याशी 10 से 17 अगस्त तक नामांकन कर सकेंगे। जबकि 21 अगस्त तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं।