highlight

बड़ी खबर : नैनीताल के बनभूलपुरा से इस दिन हटेगा कर्फ्यू

नैनीताल : लॉक डाउन 3 के साथ ही हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में प्रशासन ने कर्फ्यू वापस लेने का निर्णय लिया है। 3 मई से हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में लगा कर्फ्यू खत्म कर दिया जाएगा, लेकिन लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग पूरी तरह से मेंटेन की जाएगी।

जिलाधिकारी सविंन बंसल का कहना है कि कर्फ्यू को वापस लेने के साथ ही सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के हिसाब से लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराया जाएगा।

वहीं डीआईजी जगतराम जोशी का कहना है कि बनभूलपुरा क्षेत्र की सामान्य आवश्यकताओं को देखते हुए और वहां की स्थिति में पूरी तरह नियंत्रण करते हुए कर्फ्यू को समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। लेकिन प्रशासन लॉक डाउन का पालन वहां सख्ती से कराएगा, वहीं बनभूलपुरा के स्थानीय लोगों ने प्रशासन के इस फैसले का स्वागत कर प्रशासन को धन्यवाद दिया है।

Back to top button