highlightNational

बड़ी खबर : नहीं कम हो रहे अपराध, पत्रकार की गोली मारकर हत्या

journalist murder

यूपी मे अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अपराधी बेखौफ हैं और खुलेआम हत्या जैसी घटना को अंजाम दे रहे हैं. जी हां ताजा मामला यूपी के बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र का है जहां सोमवार को एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक मृतक पत्रकार रतन सिंह एक प्राइवेट टीवी चैनल में काम करते थे. सोमवार देर शाम को रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस टीम पहुंच गई और मौके का मुआयना किया. यह घटना फेफना गांव के प्रधान के घर के नजदीक हुई बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार आपसी विवाद में कहासुनी के दौरान यह वारदात हुई है. पुलिस के अनुसार हमलावर रतन सिंह के पटीदार ही थे. मौके पर एसपी सहित आला अधिकारी भी पहुंचे. बलिया के एसपी देवेंद्रनाथ ने इस घटना के बारे में कहा कि झगड़े के दौरान पटीदारों ने पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है. आशंका जताई जा रही है कि संपत्ति विवाद में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है.

Back to top button