highlightNational

बड़ी खबर : वृद्धाश्रम में कोरोना का कहर, एक साथ 56 बुजुर्ग पाॅजिटिव

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य है। देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले इसी राज्य में हैं। यहां कोरोना से हालात बेकाबू हैं। हर दिन रिकाॅर्ड नए मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना पर काबू पाने के लिए महाराष्ट्र को लाॅकडाउन भी लगाना पड़ा है। बावजूद कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं।

इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण चारों ओर फैल गया है। मंगलवार को पनवेल के परम शांति धाम नाम के वृद्धाश्रम में 56 बुजुर्ग संक्रमित मिले। पनवेल महानगर निगम के कमिश्नर ने बताया कि इस वृद्धाश्रम में हमारी टीम ने टेस्टिंग किया तो 56 लोग पॉजिटिव आ गए। दो लोगों की मौत भी हुई है। 16 लोगों को भर्ती कराया गया है।

Back to top button