
उत्तरकाशी : बड़ी खबर उत्तरकाशी और देहरादून से है जहां दून अस्पताल में उत्तरकाशी के कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत हो गई है।
23 जून जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था
मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी के युवक को 23 जून जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसका सैंपल जांच के लिए लिया गया था और ट्रूनेट मशीन से युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं अचानक युवक की हालत बिगड़ गई जिसे गंभीर हालत में 24 जून को उत्तरकाशी जिला अस्पताल से देहरादून मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां आज उसकी मौत हो गई है। वहीं प्रदेश में अब तक 35 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। हालांकि मृतकों को कई अन्य गंभीर बिमारियां भी थी।
माता-पिता भी कोरोना पॉजिटिव
वहीं बता दें कि दून अस्पताल में एक बार फिर से युवक का सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया गया है और रिपोर्ट आना बाकी है। जानकारी मिली है कि मृतक युवक की कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं है और न ही युवक प्रवासी नहीं था। जिलाधिकारी के संज्ञान लेने के बाद युवक के माता पिता की भी कोरोना रिपोर्ट ट्रूनेट से पॉजिटिव आई है।