नैनीताल: स्कूल खोले दो दिन हुए हैं। पहले ही दिन स्कूल रानीखेत के इंटर काॅलेज में 12वीं का छात्र कोरोना पाॅजिटिव पाया गया था। अब कोटाबाग ब्लाॅक के बैलपड़ाव राजकीय इंटर कॉलेज की एक टीचर कोरोना पाॅजिटिव पाई गई हैं। टीचर के कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद से काॅलेज स्टाफ में हड़कंप मचा हुआ है। काॅलेज को फिलहाल तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।
शिक्षिका के संक्रमित मिलने के बाद सभी शिक्षकों के सैंपल लिए गए हैं। कोटाबाग विकास खंड के बैलपड़ाव राजकीय इंटर कॉलेज की एक शिक्षिका ने कोरोना की जांच कराई थी, लेकिन उन्होंने रिपोर्ट आने से पहले ही काॅलेज ज्वाइन कर लिया था। रिपोर्ट मिलने के बाद पता चला कि वो कोरोना पाॅजिटिव हैं।
कोटाबाग खंड शिक्षा अधिकारी भास्करानंद पांडे ने बताया कि जब तक सभी की कोरोना रिपोर्ट नहीं आ जाती। तब तक काॅलेज को बंद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि स्टाफ की जांच कराई जा रही है। बच्चों की सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं। सभी जरूरी एहतियात बरती जा रही है।