Pithoragarh

बड़ी खबर : मुरादाबाद में 17 में कोरोना पॉजिटिव, सभी पिथौरागढ़ से मुरादाबाद पहुंचे थे

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : पिथौरागढ़ जिले को लेकर यूपी से बड़ी खबर है। जी हां मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीतलनगरी मुरादाबाद में सोमवार रात 49 वर्षीय सरताज अली की इलाज के दौरान मौत हो गई। कोरोना पॉजिटिव सरताज अली थाना नागफनी के नवाबपुरा का रहने वाला था।जिसका इलाज टीएमयू में चल रहा था। जिले में कोरोना वायरस से यह पहली मौत है। बताया जा रहा है कि 17 में कोरोना की पुष्टि हुई है जो की पिथौरागढ़ से दिल्ली तब्लीगी और वहां से मुरादाबाद पहुंचे थे।

17 लोगों में कोरोना की पुष्टि

लॉकडाउन के 20वें दिन मुरादाबाद में तबलीगी जमात से जुड़े 17 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि होने से खलबली मच गई। इन सभी संक्रमितों को आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कराकर उनका इलाज शुरू किया गया है।

पिथौरागढ़ से दिल्ली मरकज होकर मुरादाबाद पहुंचे थे सभी

बताया जा रहा है कि सभी उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से दिल्ली मरकज होकर मुरादाबाद पहुंचे थे। जिला प्रशासन ने इन सभी को चिन्हित कर अलग स्थानों से पकड़कर क्वारंटाइन किया था। इससे उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भी हड़कंप मच गया है। लॉकडाउन के चलते पुलिस द्वारा उत्तराखंड में सतर्कता बढ़ा दी गई है। ये देखने वाली बात है कि क्या तब्लीगी जमात से क्या कुछ जमाती पिथौरागढ़ भी लौटे हैं?…प्रशासन को सख्ती से छानबीन करने की जरुरत है।

Back to top button