Big NewsDehradun

बड़ी खबर : देहरादून के इन दो इलाकों में मिले कोरोना मरीज, दोनों इलाके सील

appnu uttarakhand newsदेहरादून के सेवला कलां और एमडीडीए कॉलोनी में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने दोनों इलाकों को सील कर दिया है। साथ ही मौके पर पुलिस बल तैनात की गई है। इलाके सील होने के बाद किसी भी प्रकार की आवाजाही पर पाबंदी होगी। साथ ही सभी लोग होम क्वारंटाइन होंगे। किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।

ये कॉलोनियां की गई थी सील

बता दें कि इससे पहले कारगी ग्रांट, भगत कॉलोनी, आजाद कॉलोनी,मुस्लिम कॉलोनी, चमन विहार की एक गली सील की गई थी जिसे खोल दिया गया है। वहीं देहरादून में अब तक 102 मरीज सामने आ चुके हैं और 74 केस एक्टिव हैं।

आपको बता दें कि देहरादून समेत पूरे प्रदेश में कोरोना कहर बरपा रहा है। अब तो पहाड़ी जिले भी इससे अछूते नहीं है। हर जिले में कोरोना की मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा मरीज नैनीताल में मिले है और फिर देहरादून, उधमसिंहनगर और हरिद्वार में। टिहरी में भी आए दिन एक दिन में 7-8 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो रही है। इसके साथ ही कई इलाके औऱ गांव सील है। वहीं प्रदेश में अब तक  427 मामले सामने आ चुके हैं।

appnu uttarakhand news

Back to top button