Dehradun : बड़ी खबर : ऋषिकेश में 2 परिवारों के 8 लोगों में कोरोना की पुष्टि, बच्चे-महिलाएं शामिल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर : ऋषिकेश में 2 परिवारों के 8 लोगों में कोरोना की पुष्टि, बच्चे-महिलाएं शामिल

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Badrinath

Badrinathऋषिकेश में कोरोना का कहर जारी है। वहीं आज ऋषिकेश में 2 परिवारों के 8 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। मिली जानकारी के अनुसार पहला मामला पुरानी चुंगी हरिद्वार रोड के निकट गैरोला नगर का है। जहां एक ही परिवार के 5 सदस्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वहीं पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। राजकीय चिकित्सालय के हेल्थ सुपरवाइजर एसएस यादव ने बताया कि घर का मुखिया 55 वर्षीय व्यक्ति एक सप्ताह पूर्व बिहार से लौटा है। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। एक दिन पूर्व इस व्यक्ति की पत्नी, बेटे, बहू समेत 7 साल की बेटी में कोरोना की पुष्टि हुई है। सभी को कोरोना केंद्र भेजा गया है।

जानकारी मिली है कि कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह, राजस्व उपनिरीक्षक सतीश जोशी, चौकी प्रभारी आइडीपीएल चिंतामणि मैठाणी ने टीम के साथ गैरोला नगर बस्ती का मुआयना किया। पुलिस गली से जुड़े सभी रास्तों को बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर रही है। वहीं, दूसरा मामला थाना मुनिकीरेती के खारा स्रोत बस्ती का है, जहां एक ही परिवार के 3 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यहां स्वास्थ्य विभाग नरेंद्र नगर टिहरी गढ़वाल की टीम ने सभी स्थानीय निवासियों की रेंडम सेंपलिंग शुरू कर दी है। चिकित्सा अधिकारी डॉ जगदीश जोशी ने बताया कि इस बस्ती में एक टैक्सी चालक उसकी पत्नी और बेटी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Share This Article