नई दिल्ली : देश में लगातार कोरोना का कहर जारी है. हालंकि अच्छी बात यह है कि मामले कम हो रहेह हैं. एक दिन पहले कोरोना के मामलों में बड़ी गिरावट आ गयी थी, लेकिन अगले ही दिन फिर तेजी से मामले बढ़ गए. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 43,893 नए मामले सामने आए हैं. 508 लोगों की मौत हो गई. एक दिन पहले करीब तीन महीने बाद बड़ी गिरावट के साथ केवल 36469 मामले आए थे.
स्वास्थ्य मंत्रालय की और से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के कुल मामले 79 लाख 90 हजार 323 हो गए हैं. इनमें से एक लाख 20 हजार 10 लोगों की मौत हो गई हैं. 72 लाख 59 हजार 509 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी 6 लाख 10 हजार 803 लोगों का इलाज देशभर के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.
ICMR ने बताया कि देश में 27 अक्टूबर तक कोरोना के कुल 10 करोड़ 54 लाख 87 हजार 680 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10 लाख 66 हजार 786 सैंपल कल टेस्ट किए गए. देश में कोरोना से मृत्यु दर लगातार घट रही है और रिकवरी रेट बढ़ रहा है. कोरोना से मृत्यु दर 1.5% है, जबकि रिकवरी रेट 90.62% है.