Big News : बड़ी खबर: बेकाबू हुआ कोरोना, 24 घंटे में 1 लाख 68 हजार से ज्यादा केस, टूटे सारे रिकाॅर्ड - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर: बेकाबू हुआ कोरोना, 24 घंटे में 1 लाख 68 हजार से ज्यादा केस, टूटे सारे रिकाॅर्ड

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
corona breaking
aiims rishikesh
corona

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कुल 1,68,912 नए केस दर्ज किए गए. जबकि 904 लोगों की मौत हुई है. जो अबतक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है, अगर यही रफ्तार रही तो देश जल्द ही हर रोज दो लाख तक मामले दर्ज करने लगेगा. एक तरफ फरवरी में कोरोना के महज 10 हजार मामले आ रहे थे, मार्च में वो आंकड़ा एक लाख प्रति दिन तक पहुंचा.

लेकिन, अब अप्रैल में तो हर रोज 1.50 लाख से अधिक केस ही दर्ज किए जा रहे हैं. ये लगातार तीसरा दिन है, जब 24 घंटे में डेढ़ लाख से अधिक मामले आए हैं. अगर कोरोना की रफ्तार इसी तरह बढ़ती रही, तो दिक्कतें हो सकती हैं. कोरोना के मामले महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा हैं। उत्तराखंड की बात करें तो अब प्रतिदिन एक हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं.

कल भी 24 घंटे में 1333 नये मामले सामने आए थे, जबकि 8 लोगों की मौत हो गई. कोरोना के मामले बढ़ने से सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. कोरोना की ताजा स्थिति को देखते हुए सरकार ने भी कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।

Share This Article