Big News : बड़ी खबर : नगर निगम में फिर कोरोना, आम लोगों के लिए बंद, यहां करें शिकायत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर : नगर निगम में फिर कोरोना, आम लोगों के लिए बंद, यहां करें शिकायत

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
aiims rishikesh

aiims rishikesh

देहरादून: राजधानी देहरादून में एक के बाद एक कोरोना के कई मामले सामने आ रहे हैं। लगातार बढ़ते कोरोना मामलों का असर सरकारी कामकाज पर भी पड़ रहा है, जिससे लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। देहरादून नगर निगम में कोरोना का नया मामला सामने आने के बाद निगम को फिर से दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। इन दो दिनों में लोगों के कामों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

एक सुपर वाइजर में कोरोना के चलते नगर निगम कार्यालय आमजन के लिए दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। इस दौरान निगम के अधिकारी और कर्मचारी अपना कार्य करते रहेंगे। नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने आदेश जारी किए हैं। साथ निगम की ओर से लोगों की मदद के लिए विभिन्न समस्याओं के समाधान क लिए नंबर जारी किए गए हैं।

इन नंबरों पर करें शिकायत

अगर आपको अगले दो दिनों में कोई काम करवाना हो, तो आप निगम की ओर से जारी नंबरों पर सपर्क कर सकते हैं। इसके तहत जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए डा. कैलाश जोशी, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी, मोबाइल-9412055329, सफाई व्यवस्था डा. आरके सिंह, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी, मोबाइल -7536804949, गोवंश और आवारा पशुओं के लिए डा. विवेकानंद सती, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी, मोबाइल-9837588587, अतिक्रमण संबंधी शिकायत के निए विनय प्रताप सिंह, कर अधीक्षक भूमि अनुभाग, मोबाइल-7535039938, हाउस टैक्स से संबंधित समस्या के लिए धर्मेश पैन्यूली, कर अधीक्षक भवन कर, मोबाइल-9411714615 और स्ट्रीट लाइट से संबंधित समस्या के लिए रणजीत सिंह राणा, प्रकाश निरीक्षक, मोबाइल 7983879220 संपर्क कर सकेंगे।

इसके अलावा अगर किसी अधिकारी का नंबर नहीं लगता है, या संबंधित अधिकारी किसी कारण फोन नहीं उठा पा रहे हैं, तो आपदा कंट्रोल रूम के टोल-फ्री नंबर-18001804153 या संतुष्टि प्रकोष्ठ के शिकायत केंद्र नंबर-0804709506 पर भी संपर्क कर शिकायत दर्ज करा सकेंगे। सभी शिकायतों का निस्तारण तीन दिनों के भीतर कर दिया जाएगा।

Share This Article