चम्पावत : देश के खिलाफ पड़ोसी देश नेपाल में साजिश रची जा रहे है। इसका खुलासा भारत की खुफिया एजेंसी ने किया है। इसके बाद भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। उत्तराखंड की नेपाल से लगी सीमाओं को वैसे तो पहले से ही सील किया गया था। लेकिन, अब यहां SSB और पुलिस को हाई अलर्ट कर दिया गया है।
नेपाल के रास्ते भारत में कोरोना संक्रमितों को भेजने की साजिश की गोपनीय सूचना के बाद भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट कर दिया गया है। एसएसबी और पुलिस पहले से सतर्क हैं। उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद सीमा पर पैनी नजर रखी जा रही है।
हालांकि इन दिनों भारत-नेपाल सीमा दोनों ही देशों ने सील की हुई है, लेकिन खुली सीमा के जरिए लोगों का आवागमन न हो इसके लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। एसएसबी की खुफिया विंग को नेपाल के रास्ते भारत में कोरोना संक्रमितों को भेजने की सूचना मिली थी। इस पर एसएसबी समेत पुलिस महकमे को खास चौकन्ना रहने के लिए कहा गया है।