highlightNainital

बड़ी खबर : इस काम में हो रही देरी, हो सकता है नुकसान, ये है बड़ा कारण

Breaking uttarakhand news

 

हल्द्वानी : आमतौर पर चुगान सत्र 1 अक्टूबर से शुरू हो जाता है। लेकिन, इस बार नदियोँ में पानी रहने के कारण और वाहनों के फिटनेस सम्बन्धी वजहों से खनन कार्य शुरू होने में और देरी हो सकती है। जबकि, नंधौर और गौला नदी में सीमांकन का कार्य पूरा किया जा चुका है।

गौला और नंधौर नदियों में जलस्तर की रिपोर्ट आनी बांकी है जिससे यह तय किया जाएगा की खनन कार्य कब से शुरू होगा, उम्मीद की जा रही है कि 20 अक्टूबर से पहले खनन कार्य शुरू हो जाएगा। नंधौर नदी में इस बार एक और खनन गेट खोल जाएगा, जिसमे नए वाहनों का रजिस्ट्रेशन होगा।

सभी वाहन जीपीएस से लैस होंगे जिससे वाहन स्वामी मोबाइल एप के जरिये अपने वाहन की लोकेशन जान सकेंगे जिससे अवैध खनन पर भी रोक लग सकेगी, जिला खनन समिति की बैठक में गौला नदी के एक गेट पर जीपीएस लगाने की बात चल रही है।

Back to top button