highlightNational

बड़ी खबर: इस राज्य के मुख्यमंत्री ने किया इस्तीफा देने का एलान

aiims rishikesh

बेंगलुरु: भाजपा सरकारों में मुख्यमंत्री बदले जाने का सिलसिला जारी है. उत्तराखंड में तीन सीएम बदलने के बाद अब लंबी खींचतान के बाद आखिरकार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने अपने पद से इस्तीफा देने का एलान कर दिया है. लंच के बाद येदियुरप्पा राज्यपाल को इस्तीफा सौपेंगे.

यह जानकारी खुद येदियुरप्पा ने दी है. येदियुरप्पा ने भावुक होते हुए कहा, मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया है. मैं लंच के बाद राज्यपाल से मुलाकात करूंगा. खास बात ये है कि आज येदियुरप्पा सरकार के कार्यकाल के दो साल पूरे हो गए हैं.

सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर येदियुरप्पा आलाकमान के आगे झुक गए. अब कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा आज शाम तक इसपर फैसला हो जाएगा. पिछले कई दिनों से इस बात की अटकलें लगाई जा रही थीं कि येदुरप्पा अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।

Back to top button