Big NewsDehradun

बड़ी खबर: CBSE ने स्थगित की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं, आदेश जारी

breaking uttrakhand newsदेहरादून: कोरोना के खतरे को देखते हुए देशभर में कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। केंद्र सरकार ने 50 से अधिक लोगों के एक साथ जमा नहीं होने की एडवाइजरी जारी की है। कोरोना के लगातार बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बड़ा निर्णय लिया है।

बार्ड ने आदेश जारी किये हैं कि 19 से 31 मार्च के बीच जितनी भी परीक्षाएं देशभर में संचालित हो रही हैं। सभी को स्थगित किया जाता है। आदेश के तहत इन परीक्षाओं की नई तारीखें 31 मार्च के बाद तय की जाएंगी। केवल बोर्ड परीक्षाएं ही नहीं। सीबीएसई ने 9वीं और 11वीं की गृह परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया है।

सभी नोडल सुपरवाइजर को पहली अप्रैल से दोबारा मूल्यांकन कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया गया है। कॉपियों के रखरखाव के संबंध में भी आदेश जारी किए गए हैं। सीबीएसई 10वीं के छात्रों का 20 मार्च को कंप्यूटर एप्लीकेशन का आखिरी पेपर होना था। जबकि इंटर के छात्रों का 21 मार्च, 24 मार्च और 28 मार्च को पेपर होने थे। अब इनकी तारीख बाद में घोषित की जाएगी।

Back to top button