Big NewsHaridwar

बड़ी खबर : पूर्व CM हरीश रावत समेत तीन विधायकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Badrinath

रुड़की : बैलगाड़ी यात्रा निकाले जाने के दौरान सोशल डिस्टेंसिग एवं धारा 144 का उलंघन आदि मामलों में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस के तीन विधायकों समेत करीब 200 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आपको बता दें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शनिवार को रूडकी लक्सर मार्ग की खस्ताहाल हालत को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रविवार को बैलगाड़ी यात्रा निकाली थी जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री के अलावा कांग्रेस से मंगलौर, कलियर और भगवानपुर विधायक समेत सैकड़ों लोगों ने भागीदारी की थी। इस मामले में सिविल लाइंस कोतवाली में एसआई संजय नेगी की तहरीर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, विधायक भगवानपुर ममता राकेश, विधायक कलियर फुरकान अहमद, विधायक मंगलौर काजी निजामुद्दीन विधायक एवं 12 अन्य नामजद 150-200 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या- 456/2020 धारा 188ipc,51ख आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

Back to top button