Big NewsDehradun

बड़ी खबर : भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल पर मुकदमा दर्ज, ये हैं आरोप

Breaking uttarakhand newsरुद्रपुर : भाजपा के दबंग विधायक राजकुमार ठुकराल पर मुकदमा दर्ज किया गया है। ठुकराल पर लाॅकडाउन का उलंघ्घन करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने के कारण मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि विधायक ने इन आरोपों को गलत बताया है। उनका कहना है कि वो पालन कर रहे थे, लेकिन लोगों ने भीड़ लगा दी।

दरअसल, राजकुमार ठुकराल क्षेत्र में राशन बांट रहे थे। इस दौरान वहां बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखा गया। पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया। विधायक राजकुमार ठुकराल का विवादों से पुराना नाता रहा है। इस बार भी उन्होंने उन पर हुए मुकदमें को गलत बताते हुए कहा कि जनता ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया।

Back to top button