highlightNational

बड़ी खबर : यहां निकली बंपर वैकेंसी, जानिए पूरी डिटेल

jobसरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. इंडियन ऑयल समेत कई विभागों में वैकेंसी निकली हैं। इन सभी भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन हो रहे हैं। कुछ वैकेंसी के लिए हाल ही में आवेदन शुरू हुए हैं तो कुछ के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गयी है.

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड कई पदों पर भर्तियां करने वाला है। इस भर्ती के जरिए इंजीनियर्स/अधिकारी और ग्रेजुएट अप्रेंटिस इंजीनियर के पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। गेट 2020 के आधार पर उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन/ग्रुप टास्क और पर्सनल इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। फाइनल मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों के गेट-2020, GD/GT और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार होगी।

बिहार में एएनएम नर्स के 800 से ज्यादा पदों पर भर्तियां होनी हैं। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन चल रहे हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को भी आगे बढ़ा दिया गया है। अब इच्छुक उम्मीदवार 30 अप्रैल 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त एएनएम ट्रेनिंग संस्थान से एएनएम की ट्रेनिंग होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी का रजिस्ट्रेशन बिहार नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल में भी होना चाहिए।

राजस्थान में होमगार्ड के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 6 मई तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपको SSO ID की जरूरत होगी। आप ये आईडी sso.rajasthan.gov.in या पर बना सकते हैं या ई-मित्र कियोस्क पर निशुल्क बनवा सकते हैं। SSO ID बनाने के बाद आप लॉग इन कर आवेदन कर सकेंगे।

Back to top button