पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. लेकिन भारतीय सेना और पैरा मिलिट्री फोर्स सतर्क है। देश की रक्षा के लिए बीते दिनों 20 जवानों ने शहादत दी तो वहीं आज बीएसएफ ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ में पाकिस्तान की बड़ी साजिश नाकाम की। जी हां बीएसएफ ने सतर्कता बरतते हुए पाक का हथियार बंद ड्रोन को मार गिराया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान ने ये ड्रोन बॉर्डर पार से भारतीय सीमा में रेकी करने के मकसद से भेजा गया था. इसमें कुछ हथियार भी बंधे हुए थे. ड्रोन से M4 राइफल, ग्रेनेड और गोलियां बरामद की गई हैं. ये ड्रोन करीब 8 फीट लंबा था. वहीं सीमा पर भी लगातार पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा रहा है.
वहीं जम्मू कश्मीर पुलिस ने दावा किया है कि लद्दाख के साथ जारी गतिरोध के बीच पाकिस्तान यह कोशिश करेगा कि सीमा से अधिक से अधिक घुसपैठ को अंजाम दिया जाए. पुलिस का दावा है कि मौजूदा हालातों में पाकिस्तान इस फिराक में है कि जम्मू कश्मीर में आतंक और हिंसा को हवा दी जा सके.