Big NewsNational

बड़ी खबर: पुल के नीचे मिले दो बच्चियों के शव, जांच में जुटी पुलिस

Bodies of two girls found under the bridge

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में रविवार सुबह सकोडी पुल के नीचे दो नवजात बच्चियों के शव मिले हैं। दोनों बच्चियां जुड़वा बताई जा रही हैं और इनकी उम्र तीन माह के आसपास बताई जा रही है।

मंडी शहर के बीचों बीच सुहड़ा मोहल्ला में शव बरामद होने से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने दोनों शवों को खड्ड से निकाला और कार्रवाई शुरू कर दी है। नीलकंठ अस्पताल में कार्यरत सुहड़ा मोहल्ला निवासी पंकज कुमार सुबह अपनी ड्यूटी से छुट्टी कर घर जा रहे थे तो उनकी नजर पुल के पास फंसी इन बच्चियों पर पड़ी।

उन्होंने पहले दोनों को खिलौने समझा। लेकिन जब नजदीक जाकर देखा तो ये बच्चे थे। पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि सूचना मिलते ही बच्चियों के शवों को निकाल लिया गया है। कार्रवाई जारी है। आसपास के लोगों के भी बयान पुलिस ने कलमबद्ध किए हैं।

Back to top button