EntertainmentNational

बड़ी खबर : अब कंगना का खार वाला फ्लैट तोड़ने के लिए BMC ने दी कोर्ट में अर्जी

cm udhav thakre

मुंबई : सुशांत केस अब किसी ओर दिशा में चला गया है। जहां रिया के जेल जाने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि अब सुशांत की मौत का राज खुलेगा और ये मामला चर्चाओं में रहेगा लेकिन इसके परे अब चर्चाओं में कंगना रनौत और शिवसेना आ गई है। हर चैनल में शिवसेना और कंगना की चर्चा है। बीएमसी द्वारा आज कंगना का आलीशान दफ्तर तोड़ा गया। वहीं कंगना ने हाईकोर्ट में बीएमसी के खिलाफ अर्जी डाली जिस पर हाईकोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगाई। कंगना के घर के बाहर हंगामा हो रहा है। दो पत्रकारों को गिरफ्तार किया गया है। कंगना के समर्थक औऱ करनी सेना द्वारा कंगना का समर्थन किया जा रहा है औऱ जमकर शिवसेना पर भड़ास निकाली जा रही है। संजय राउत के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है। कंगना के घर के बाहर उनके समर्थकों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया। कंगना ने कहा कि शिवसेना ने उनसे बदला लिया है। वहीं बता दें कि बीएमसी कंगना के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है लेकिन इससे पहले कोर्ट से परमिशन मांगी गई है। आपको बता दें कि बीएमसी ने कंगना के थार वाले फ्लैट को अवैध बताते हुए तोड़ने की परमिशन मांगी है। कोर्ट का फैसला अभी नहीं आया है।

बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के मुंबई स्थित ‘मणिकर्णिका फिल्म्ज’ ऑफिस को बीएमसी ने कथित तौर पर अवैध निर्माण को तोड़ दिया है. इस बीच बॉम्बे हाईकोर्ट में हुई कार्रवाई में फैसला कंगना रनौत के पक्ष में गया है. हाईकोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगा दी है. हालांकि बीएमसी ने पहले ही अपनी कार्रवाई पूरी ली थी.

Back to top button