Big NewshighlightNational

बड़ी खबर : भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना पॉजिटिव, उत्तराखंड में मचा हड़कंप

BJP PRESIDENT JP NADDHA

केंद्रीय भाजपा संगठन से बड़ी खबर है। जी हां बता दें कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिससे हड़कंप मच गया है। जेपी नड्डा ने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी ट्वीट कर दी है। वहीं उन्हें होम आईसोलेशन में रखा गया है। उनके सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। बता दें कि बीते दिनों जेपी नड्डा बंगाल दौरे पर थे और इससे पहले वो 4 दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर थे। जेपी नड्डा के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर से उत्तारखंड भाजपा में भी हड़कंप मच गया है। उत्तराखंड में जेपी नड्डा के कई कार्यक्रम और बैठकें थी। वहीं बंगाल में भी उनकी रैली और कार्यक्रम थे।

जेपी नड्डा ने उत्तराखंड से की थी अपने 120 दिन के देशव्यापी दौरे की शुरुआत

आपको बता दें कि बीते दिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 120 दिन के देशव्यापी दौरे की शुरुआत बीते शुक्रवार को देवभूमि उत्तराखंड से की थी। जेपी नड्डा का उत्तराखंड में चार दिवसीय दौरा था जिसने उनकी पदाधिकारियों समेत बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक थी। इससे पहले नड्डा कुंभ नगरी हरिद्वार में संतों से मुलाकात की और गंगा आरती में शामिल हुए थे। इसके बाद उनका सांगठनिक दौरा शुरू किया था। वहीं बंगाल में भी उनके कई कार्यक्रम थे।

Back to top button