highlightNational

बड़ी खबर : बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

MP REETA BAHUGUNA JOSHIउत्तराखंड सहित पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना अब सफेद पोश नेताओं और दिग्गजों तक पहुंच गया है। लाख सुरक्षा के बावजूद कोरोना हर तरफ बढ़ रहा है। वहीं बड़ी खबर यूपी के प्रयागराज से है जहां से लोकसभा से भाजपा सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी कोरोना संक्रमित पाई गई है। वहीं कोरोना पॉजिटिव आने के बाद रीता बहुगुणा जोशी को एसजीपीजीआई लखनऊ में भर्ती किया गया है। आपको बता दें कि यूपी में भी कोरोना का कहर जारी है। कई कैबिनेट मंत्री कोरोना के शिकार हैं। वहीं एक महिला कैबिनेट मंत्री की मौत भी कोरोना से हो चुकी है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 5716 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 74 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 236264 हो गई है।

Back to top button