Big NewsDehradun

बड़ी खबर : भगत सिंह कोश्यारी का बढ़ा कद, महाराष्ट्र के साथ गोवा के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार

देहरादून : उत्तराखंड के लिए गौरवशाली पल है। जी हां राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्तराखंड मूल निवासी और महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है जिससे भगत सिंह कोश्यारी का कद बढ़ गया है। जी हां बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गोवा के राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक को मेघालय ट्रांसफर कर दिया है। फिलहाल अगली नियुक्ति तक गोवा के राजभवन की जिम्‍मेदारी महाराष्‍ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्‍यारी सम्भालेंगे। बता दें कि इसका आदेश भी राष्‍ट्रपति भवन से जारी किया जा चुका है।

राष्‍ट्रपति ने पिछले साल 25 अक्‍टूबर को मलिक की नियुक्ति गोवा राज्‍यपाल के पद पर की थी। उससे पहले मलिक, जम्‍मू और कश्‍मीर के गवर्नर थे। उनके गवर्नर रहते ही जम्‍मू-कश्‍मीर और लद्दाख को केंद्रशासित प्रदेश बनाया गया था। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत के रहने वाले सत्यपाल मलिक को बीजेपी ने पहले बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया था और 2018 में जम्मू-कश्मीर का उपराज्यपाल बना दिया गया. जम्मू-कश्मीर में उनके रहते हुए ही अनुच्छेद 370 को हटाया गया, जिसमें उनकी अहम भूमिका रही है. जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद मलिक को गोवा का राज्यपाल बना दिया गया था. उन्होंने मृदुला सिन्हा का स्थान लिया था. दूसरी ओर भगत सिंह कोश्यारी फिलहाल महाराष्ट्र के साथ गोवा का भी कामकाज देखेंगे.

Back to top button