highlightNational

बड़ी खबर : हो जाएं सावधान – कोरोना ने फिर बदला मिजाज, अब ये है नया लक्षण

Breaking uttarakhand newsकोरोना वायरस लगातार रंग बदल रहा है. इसके हर दिन नए लक्षण भी सामने आ रहे हैं. शुरुआत में खांसी और बुखार इसके प्रमुख लक्षण बताए थे. लेकिन अब इस लिस्ट में एक और नया लक्षण जुड़ गया है. जानकारों  ने दावा किया है कि कोरोना से संक्रमित व्यक्ति को बोलने में भी बड़ी दिक्कतें होती हैं. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के हेल्थ विशेषज्ञों ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि कोरोना पॉजिटिव इंसान को बोलने में काफी परेशानी होती है. यदि किसी व्यक्ति में ऐसे लक्षण नजर आ रहे हैं तो उसे तुरंत डॉक्टर की मदद लेनी चाहिए.

बयान में कहा गया है की कोविड-19 के मरीजों को सांस से जुड़ी तकलीफ होती है. यदि वह एक्सपर्ट द्वारा बताई गई गाइडलाइंस का ठीक ढंग से पालन करेंगे तो निश्चित ही वह बिना किसी इलाज के ठीक हो सकते हैं. केवल गंभीर मामलों में ही डॉक्टर या अस्पताल से संपर्क करने की जरूरत होती है. किसी इंसान में इस तरह के लक्षण दिखने पर सावधान रहना चाहिए.बोलने में कठिनाई होना एक चिकित्सा या मनोवैज्ञानिक स्थितियों का भी संकेत हो सकता है. इससे पहले भी कोरोना के कई अजीब से लक्षण सामने आए थे जब डॉक्टर्स ने जुबान से स्वाद गायब होने और कान में दबाव होने जैसे लक्षणों का खुलासा किया था.

ऑक्सीजन एंड ला ट्रॉब यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने कोरोना मरीजों में साइकोसिस की समस्या को उजागर किया था. शोध की प्रमुख डॉक्टर ऐली ब्राउन ने अपनी स्टडी में साफतौर पर कहा था कि कोविड-19 में मेंटल स्ट्रेस का खतरा काफी बढ़ जाता है.यही कारण है कि कोविड-19 के कई मरीज बोलने, सुनने या जुबान से स्वाद को पहचानने की शक्ति खो बैठते हैं. लोगों में साइकोसिस की जांच के लिए वैज्ञानिकों ने MERS और SARS वायरस का परीक्षण किया था.

Back to top button