
देहरादून : अक्टूबर महीने में नवरात्र होने हैं. ऐसे में बैंकों में लोगों का ज्यादा काम हो सकता है. इससे जुडी बड़ी खबर यह है कि अक्टूबर माह में बैंक काफी दिन बंद रहने वाले हैं. अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई काम निपटाना है तो समय पर निपटा लें. बैंकों में करीब हर सप्ताह में छुट्टी है. कुल मिलाकर पूरे महीने में सात छुट्टियां हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अक्तूबर के महीने में कई त्यौहारों के चलते छुट्टियां होंगी. पीएनबी के एक अधिकारी ने बताया कि अगले महीने दो अक्तूबर को गांधी जयंती पर बैंक बंद रहेंगे. चार अक्तूबर को रविवार का साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
दस अक्तूबर को महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे. इसके बाद 18 अक्तूबर को रविवार का साप्ताहिक अवकाश रहेगा. 24 अक्तूबर को दशहरे की वजह से बैंक बंद रहेंगे. इसके बाद 25 अक्तूबर को सन्डे का अवकाश रहेगा. 30 अक्तूबर को ईद-ए-मिलाद की वजह से बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा अक्तूबर महीने में दो बार बैंक 2 दिन लगातार बंद रहेंगे. 10 और 11 अक्तूबर को बैंक बंद रहेंगे. फिर 24 और 25 अक्तूबर को 2 दिन लगातार बैंक बंद रहेंगे।
