Big NewsNational

बड़ी खबर : सेना का जवान कोरोना पॉजिटिव, मंजिल सील, सम्पर्क में आए सभी जवान होंगे क्वारंटाइन

appnu uttarakhand newsकोरोना ने भारतीय सेना मेंं भी दस्तक दे दी है। जी हां दिल्ली में सेना के एक जवान के कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जिसके बाद हड़कंप मच गया है। वहीं इशके बाद दिल्ली स्थित मुख्यालय सेना भवन की एक मंजिल को आज सील कर दिया गया।

सेना के अनुसार आज सेना भवन में कार्यरत एक जवान के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद भवन की एक मंजिल को सील कर दिया गया है। वहीं पूरी मंजिल और इलाके को सैनिटाइज किया गया। इसी के साथ संक्रमित जवान से मिलने वाले सभी जवानों और अधिकारियों का पता लगाकर क्वारंटाइन की प्रक्रिया शुरु की गई है।

बता दें कि इससे एक दिन पहले ही रेल भवन में भी एक कर्मचारी में कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद रेल भवन को सील किया गया था। नीति आयोग में भी एक कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद पूरी इमारत को बंद कर संक्रमणमुक्त किया गया था।

Back to top button